कोरबा। जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र के ढेलवाडीह गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां घरेलू विवाद के चलते पति ने अपनी पत्नी को जिंदा जलाकर मार डाला। इस भयावह वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
इस तरह दिया घटना को अंजाम
मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी पति ने पहले पत्नी को अपनी कार में बैठाया और सुनसान इलाके में ले जाकर आग के हवाले कर दिया। इस घटना में महिला बुरी तरह झुलस गई थी, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन कई घंटे तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद उसने दम तोड़ दिया।
पति को था पत्नी के चरित्र पर शक
मृतका के भाई ने बताया कि आरोपी पति को पत्नी के चरित्र पर शक था। इसी वजह से दोनों के बीच अक्सर विवाद होते थे और पति अपनी पत्नी के साथ मारपीट भी करता था। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।