knn24.com/ कोरबा : सुभाष ब्लॉक एसईसीएल निवासी समीना खातून का पति मोहम्मद अफरोज करीब डेढ़ माह पहले अपने मूल ग्राम बिहार चला गया। जाते समय बैग में उसने घर में रखा मोबाइल रख लिया, जो समीना की दीदी के बेटे ताज हुसैन ने रिपेयर करने घर लाया था, जो दर्रा की एक युवती का था। इसे रिपेयर करने दिया था। समीना ने मोबाइल वापस करने को कहा था। पति ने मोबाइल वापस करने से मना कर दिया। तब समीना ने पति अफरोज के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया है।