knn24.com/अपराधों की रोकथाम के लिए किए जा रहे नियंत्रण संबंधी दावों की पोल लगातार खुल रही है । मौका मिलने के साथ चोर उचक्के यहां वहां हाथ की सफाई दिखाने में बिल्कुल पीछे नहीं है । रामपुर पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले खरमोरा इलाके में चोरों ने एसईसीएल कर्मचारी प्रेमशंकर राजवाड़े के मकान को निशाने पर लिया। दीपका में परिवार के साथ रहने वाले राजवाड़े कभी कभार यहां पहुंचते हैं । इस बात की जानकारी चोरों को भलीभांति रही होगी । चोरों ने पूरी प्लानिंग के साथ यहा सेंध लगाई और सबूत मिटाने के लिए सीसीटीवी कैमरे से छेड़छाड़ भी की । कोई पहचान नहीं पाए इसलिए खेतों में पक्षियों और जानवरों को भ्रमित करने के इरादे से की जाने वाली व्यवस्था बिजूका के अंदाज में चोर यहां पर पहुंचे थे । चोरों की हरकतें कैमरे में कैद हुई हैं।