कोंडागांव। छत्तीसगढ़ में आज हुए दूसरे चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. कोंडागांव जिले के फरसगांव विकासखंड के ग्राम कोटपाड़ के वार्ड क्रमांक 2 में मतपत्र से एक प्रत्याशी का नाम और चुनाव चिन्ह गायब नजर आया.

वार्ड क्रमांक 2 में पंच पद के लिए पांच उम्मीदवार मैदान में थे और सभी ने अपना चुनाव प्रचार भी किया था. लेकिन जब मतदान शुरू हुआ, तो मतदाताओं और प्रत्याशियों को तब झटका लगा जब बैलेट पेपर में एक उम्मीदवार का नाम और चिन्ह ही नहीं था.

चुनाव निरस्त, फिर से होगा मतदान

बैलेट पेपर में वार्ड पंच प्रत्याशी शैलेश माली, जिनका चुनाव चिन्ह कुल्हाड़ी था. उनका नाम और चिन्ह ही अंकित नहीं था. इस बड़ी चूक के सामने आने के बाद मतदाता और प्रत्याशियों ने विरोध जताया, जिसके बाद निर्वाचन अधिकारियों ने इस वार्ड में मतदान को निरस्त करने का निर्णय लिया है.