कोरबा। लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर नागरिक का एक वोट जरूरी होता है, और इसे निभाने का जज़्बा कोरबा जिले के ग्राम सिरमिना के राहुल ताम्रकार ने बखूबी दिखाया। अपनी शादी के दिन, बारात रवाना करने से पहले, राहुल ने पहले मतदान किया और फिर दूल्हे की शाही सवारी लेकर ससुराल की ओर रवाना हुआ। उनके इस कदम ने “पहले मतदान, फिर विवाह” की मिसाल पेश की।

पूरा परिवार भी बना जागरूक मतदाता

राहुल ताम्रकार के साथ उनके परिवार के 29 सदस्य भी मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बारात में शामिल होने वाले अन्य लोगों ने भी वोट डालकर लोकतंत्र के पर्व में अपनी भागीदारी निभाई। इसके बाद बारात पूरे उत्साह और धूमधाम के साथ ग्राम चनवारीडॉड के लिए रवाना हुई, जहां राहुल महामाया मंदिर में विवाह बंधन में बंधने वाले हैं।

मतदान केंद्रों में दिखा जबरदस्त उत्साह

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के द्वितीय चरण में 20 फरवरी को कोरबा जिले के पोड़ी-उपरोड़ा जनपद पंचायत क्षेत्र में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य चुनने के लिए मतदान हो रहा है। मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं और मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह है।

50% मतदान हुआ पूरा, लोकतंत्र के प्रति बढ़ रही जागरूकता

निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोपहर 1 बजे तक पोड़ी-उपरोड़ा जनपद पंचायत क्षेत्र में 50% मतदान पूरा हो चुका था। बढ़ती जागरूकता और लोकतांत्रिक जिम्मेदारी को निभाने का यह उदाहरण लोकतंत्र की जड़ों को और मजबूत करता है।