बालको। बालको थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम एक सनसनीखेज घटना घटी, जहां पारिवारिक विवाद के चलते एक महिला ने अपने पति पर चाकू से हमला कर दिया। घटना बालको अस्पताल के पीछे की बताई जा रही है।

क्या है मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित व्यक्ति शराब का आदी था, जिससे उसकी पत्नी काफी परेशान रहती थी। गुरुवार को इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ, जो धीरे-धीरे बढ़ते हुए हिंसक हो गया। गुस्से में पत्नी ने रसोई में रखा चाकू उठाकर अपने पति पर वार कर दिया।

स्थानीय लोगों ने की पुलिस को सूचना
घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची बालको पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।