कोरबा। कोरबा-चांपा राष्ट्रीय राजमार्ग 149 बी के निर्माण में बरती जा रही लापरवाही अब आमजन की जान के लिए खतरा बनती जा रही है। शुक्रवार को निर्माणाधीन अंडरपास ब्रिज का आरई वाल पैनल अचानक एक ट्रेलर के केबिन पर जा गिरा। इससे ट्रेलर का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में हेल्पर साइड को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा, लेकिन गनीमत रही कि ट्रेलर में उस समय हेल्पर मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

हर वक्त मंडरा रहा खतरा

जहां यह हादसा हुआ, वहां दिनभर सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं। यदि यही पैनल किसी कार या बाइक पर गिर जाता, तो कई लोगों की जान जा सकती थी। इससे पहले भी इस राजमार्ग के निर्माण कार्य में तकनीकी खामियां और सुरक्षा नियमों की अनदेखी सामने आ चुकी हैं। लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। लापरवाही का यह आलम है कि पूर्व में इसी मार्ग पर घटित घटनाओं में अब तक आधा दर्जन लोगों की जान जा चुकी है, फिर भी जिम्मेदारों पर कोई कड़ी कार्रवाई नहीं हुई।

निर्माण कंपनी की लापरवाही, जनता में आक्रोश

कोरबा-उरगा-चांपा राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण कर रही ठेका कंपनी डायमंड की ओर से लगातार सुरक्षा नियमों की अवहेलना की जा रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि फर्म के बढ़ते मनोबल का ही नतीजा है कि इस तरह की घटनाएं बार-बार हो रही हैं। बरपाली क्षेत्र के लोगों में इस लापरवाही को लेकर भारी आक्रोश है।