रायपुर। कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। बलौदाबाजार अग्निकांड मामले में पिछले सात महीनों से रायपुर सेंट्रल जेल में कैद देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है। अदालत के आदेश के बाद आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी होते ही उन्हें शुक्रवार को जेल से रिहा कर दिया जाएगा।

क्या है मामला?

बलौदाबाजार में आगजनी और हिंसा से जुड़े एक मामले में देवेंद्र यादव को मुख्य आरोपी बनाया गया था। इस मामले में उनकी गिरफ्तारी के बाद से वे रायपुर सेंट्रल जेल में न्यायिक हिरासत में थे। इस दौरान उनकी जमानत याचिका को पहले निचली अदालत और हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था। इसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की, जहां से उन्हें जमानत मिल गई।

कांग्रेस में खुशी, समर्थकों में उत्साह

सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने की खबर मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। रायपुर और बलौदाबाजार में कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। कांग्रेस नेताओं ने इसे न्याय की जीत बताया और कहा कि देवेंद्र यादव को राजनीतिक द्वेष के कारण फंसाया गया था।