बलरामपुर। शिक्षा विभाग जहां स्कूलों में बेहतर शिक्षा व्यवस्था बनाए रखने की कोशिश कर रहा है, वहीं कुछ शिक्षक अपनी मर्यादा भूलकर अनुशासन की धज्जियां उड़ा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला वाड्रफनगर स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से सामने आया है, जहां कक्षा 12वीं की छात्राओं के विदाई समारोह में प्राचार्य, व्याख्याता और अन्य शिक्षकों ने अश्लील भोजपुरी गानों पर जमकर डांस किया।इस शर्मनाक हरकत का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे शिक्षा विभाग की छवि धूमिल हो रही है। वीडियो सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने तत्काल संज्ञान लेते हुए विद्यालय पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।