कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पुसवाड़ा पंचायत में पंचायत चुनाव के नतीजों के बाद जमकर बवाल हुआ। सरपंच पद के लिए चुनाव हारने के बाद प्रत्याशी रुखमणी कोसम के समर्थक हिंसक हो गए और मतगणना स्थल पर हंगामा करने लगे। विवाद इतना बढ़ गया कि उग्र भीड़ ने मतपेटी लूटने की कोशिश की और महिला पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

भीड़ ने महिला पुलिसकर्मी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

मतदान के बाद जब गिनती पूरी हुई और परिणाम घोषित किया गया, तो प्रत्याशी रुखमणी कोसम की हार के बाद उनके समर्थक भड़क गए और री-काउंटिंग की मांग करने लगे। जब प्रशासन ने उनकी मांग नहीं मानी, तो समर्थकों ने हिंसक रूप ले लिया। इसी दौरान एक महिला पुलिसकर्मी को भीड़ ने घेर लिया और लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। महिला पुलिसकर्मी ने खुद को बचाने की कोशिश की और भागने लगी, लेकिन भीड़ ने उसका पीछा किया, जिससे वह खेत में गिर गई।

मतपेटी लूटने की कोशिश, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

स्थिति बेकाबू होने के बाद मतदान दल ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। एएसपी दिनेश सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन भीड़ और उग्र हो गई। मतपेटी लूटने की कोशिश के चलते पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव भी किया और कई सरकारी वाहनों को नुकसान पहुंचाया।

पीठासीन अधिकारी ने दर्ज कराई शिकायत

इस मामले को लेकर पीठासीन अधिकारी अशोक गोटे ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि हार से नाखुश प्रत्याशी के समर्थकों ने मतपेटी छीनने की कोशिश की और पुलिस दल को घेर लिया। गांव से निकलते वक्त भी पुलिस वाहनों पर पथराव किया गया, जिससे कई शासकीय वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।